Thursday 4 May 2017

तुम बिन

जलते दोपहर का मौन
अनायास ही उतर आया
भर गया कोना कोना
मन के शांत गलियारे का
कसकर बंद तो किये थे
दरवाज़े मन के,
फिर भी ये धूप अंदर तक
आकर जला रही है
एक नन्ही गौरेया सी
पीपल की छाँव से पृथक
घर के रोशनदान में
एक एक तिनके बटोर कर
छोटा सा आशियां बनाने
को मशगूल हो जैसे
जिद्दी और कही जाती ही नहीं,
उड़ के वापस आ जाती है
बस तुम्हारे ख्याल जैसे ही,
सोच के असंख्य उलझे
धागों में तुम्हारे ही अक्स
बार बार झटक तो रही हूँ
पर देखो न हर सिरा
तुम से शुरू होकर तुम पर
ही टिका हुआ है।
हर वो शब्द जो तुम कह गये
बार बार मन दुहरा रहा
मैं बाध्य तो नहीं तुम्हें सोचने को
पर तुम जैसे बाध्य कर रहे हो
मन का पंछी उड़कर कहीं
नहीं जा पा रहा,लौट रहा रह रह के
थक सी गयी विचारों के द्वंद्व से,
कुछ नहीं बदलता अन्तर्मन में
अनवरत विचार मग्न मन
अपना सुख जिसमें पाता
चाहो न चाहो बस वही सोचता है
सही-गलत ,सीमा- वर्जनाएँ
कहाँ मानता है मन का पंछी
तुम्हारे मौन से उद्वेलित,बेचैन
मन बहुत उदास है आज।

      #श्वेता🍁

10 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शुक्रवार 05 मई 2017 को लिंक की गई है............................... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा.... धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार दी खूब सारा,मान देने का शुक्रिया।।

      Delete
  2. बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ। कमाल का वर्णन

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका ध्रुव जी शुक्रिया।।

      Delete
  3. विरह वेदना की मार्मिकता और मन में चलती कशमकश /अंतर्द्वंद्व "तुम बिन " के रूप में ही उभरती है और सबकी अपनी-अपनी भावनाएँ इसमें समाहित होकर प्रबल धारा बन जाती है। सरल ,सुगढ़ ,सहज और रसमयी रचना की प्रस्तुति के लिए बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका। इतना सूक्ष्म विश्लेषण किया आपने।हृदय से आभार रवीन्द्र जी।

      Delete
  4. तुम्हारे मौन से उद्वेलित,बेचैन...मन बहुत उदास है आज।

    मौन ... मेरी समझ से या तो बहुत कुछ कह जाती है या बहुत तड़पाती है। मौन, खामोशी - परा जीवन या कहें तो मौत का द्योतक भी है।

    हृदयस्पर्शी वर्णन।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका P.K ji
      जी मौन सदैव ही मुखरित होता है।।

      Delete
  5. बहुत ही उम्दा लिखा है आपने

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार संजय जी

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...